किसान आंदोलन पर चढ़ा सियासी रंग, राहुल बोले- किसानों का नहीं उद्दोगपतियों का माफ हुआ कर्ज़
दिल्ली में देशभर से आए किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होकर अपने आंदोलन का आगाज किया। किसानों ने केंद्र सरकार से कई मुद्दों को लेकर अपनी मांगे एक बार फिर ज़ाहिर की।
किसान आंदोलन ने अन्नदाता ने जमकर अपनी बातें सामने रखी, लेकिन बाद में इस आंदोलन पर भी सियासी रंग चढ़ गया। किसान आंदोलन में कई राजनीतिक पार्टियों ने भी एंट्री मार ली। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी किसानों आंदोलन में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने किसानों से कहा कि मोदी सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान 15 उद्दोगपतियों का कर्जा मांफ कर दिया है, लेकिन ये सरकार किसानों का कर्जा मांफी नहीं कर रही है।
वहीं आंदोलन में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने किसानों से कहा कि मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं और आप सभी का में दिल्ली में स्वागत करता हूं, लेकिन इसके साथ ही मुझे इस बात की पीड़ा है कि आप लोग बेहद दुखी हैं।