Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

क्रिकेट का बदला फॉर्मेट, अब 100 गेंदों का होगा मैच, गेंदबाज को फेकनी पड़ेंगी 10 गेंदें

अभी तक क्रिकेट का जो फॉर्मेट है, उसने सबको आकर्षित कर रखा है। अब इस फॉर्मेट में बदलाव देखने को मिल सकता है। जी हां इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एंड वेल्स क्रिकेट ने एक नया क्रिकेट फॉर्मेट निकाला है, जो सिर्फ 100 गेंदों का होगा। इस फॉर्मेट में खूब चौके छक्के देखने को मिलेंगे।
Related imageECB के द्वारा बताये गए इस नए फॉर्मेट में दोनों टीम 100 गेंदों का सामना करेगी इसमें एक गेंदबाज ओवर में 5 या लगातार 10 गेंदे फेंक सकेगा जबकि पूरे मैच में कुल 20 गेंदे डाल सकेगा। ये टी-20 से भी छोटा फॉर्मेट है इसलिए इमसें बल्लेबाजों की आक्रमकता देखने को मिलेगी और खूब छक्के चौके देखने को मिलेंगे।

2020 के बाद इस फॉर्मेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सकता हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया की इसमें 10 गेंदों के बाद बॉलर बदल सकेगा, अब देखना होगा की यह फॉर्मेट किस तरह से दर्शको को रास आएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close