Main Slideराष्ट्रीय

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब Samsung इन लोगों को देगा नौकरी, आप भी देखें

भारत देश में Samsung अपने रिसर्च और डेवलपमेंट (R and D) प्रोजेक्टस को लेकर इस प्लेसमेंट सेशन में IIT के 300 इंजीनियर्स को नौकरी देने की योजना बना रही है। बता दें कि बेंगलुरू, दिल्ली और नोएडा में स्थित R and D केंद्रों के अधिकारी 1 दिसंबर से दिल्ली, कानपुर, मुंबई, चेन्नई, खड़गपुर, गुवाहाटी, वाराणसी और रुड़की के IIT का दौरा करेंगे।
Image result for Samsungसैमसंग इंडिया के मानव संसाधन प्रमुख समीर वाधवान ने कहा, ‘हमारे आर एंड डी केंद्र अग्रणी प्रौद्योगिकियों, भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए नवाचारों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम आगे भी अनुसंधान एवं विकास के लिए इंजीनियरों को लेना जारी रखेंगे जो भारत में मजबूत अनुसंधान आधार स्थापित करने की प्रतिबद्धता को आगे ले जाएगा।’

वाधवान ने कहा, ‘प्रतिभा को पहले ही चिह्नित कर और पीपीओ का प्रस्ताव देकर हमने रणनीतिक बदलाव किया है। इस साल हमने इंटर्नशिप अंतराल कुछ ज्यादा समय तक रखा जिससे छात्रों को कंपनी में ज्यादा समय बिताने और प्रबंधकों से संपर्क करने का मौका मिल सके।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close