IANS

अमेरिकी सीनेट में ट्रंप को झटका, यमन प्रस्ताव को आगे बढ़ाया

वाशिंगटन, 29 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जबरदस्त झटका देते हुए उस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है जो यमन में सऊदी अरब की अगुवाई वाले अभियान के लिए अमेरिकी सैन्य समर्थन को खत्म कर देगा। व्हाइट हाउस ने इस विधेयक को खारिज कराने की हर संभव कोशिश की है।

‘द हिल मैगजीन’ के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने प्रस्ताव को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बुधवार को 11 घंटे की लॉबिंग शुरू की। सुबह रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को कैपिटल हिल भेजकर और मतदान शुरू होने से एक घंटे से भी कम समय पहले वीटो की धमकी देकर ट्रंप सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ने से रोकने के भरपूर प्रयास किए।

लेकिन, सांसदों ने वाशिंगटन पोस्ट पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर छिड़े विवाद के बीच प्रस्ताव को आगे बढ़ाया। इसके पक्ष में 63 और विरोध में 37 वोट पड़े। हालांकि, ट्रंप प्रसाशन ने सऊदी अरब का साथ देने का संकल्प जताया है।

विदेशी संबंध समिति के चेयरमैन सीनेटर बॉब कॉर्कर ने कहा, “इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस और विदेश विभाग से बहुत सारे बयान आए हैं।”

वोट विदेश संबंध समिति से प्रस्ताव को आगे बढ़ाता है, जो इसे पूर्ण सीनेट के समक्ष कार्यान्वयन के लिए उपलब्ध कराता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close