शेनझेन हॉफ मैराथन में 258 धावकों पर धोखाधड़ी का आरोप
शेनझेन, 29 नवंबर (आईएएनएस)| शेनझेन हॉफ मैराथन में कुल 258 धावकों को मैराथन के दौरान धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है। मैराथन के आयोजकों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आयोजकों ने करीब 18 धावकों को गलत नम्बरों के साथ भागते हुए पाया है। इसके अलावा 237 धावकों में से अधिकतर धावकों को छोटे रास्ते का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया।
इसके अलावा तीन ऐसे धावकों को भी पकड़ा गया है, जो पंजीकृत धावकों की जगह इस मैराथन में हिस्सा ले रहे थे।
गलत नम्बरों और पंजीकृत धावकों के स्थान पर भागने वाले दूसरे धावकों पर इस मैराथन के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। आयोजन समिति की ओर से की गई घोषणा के अनुसार, 237 धावकों पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
घोषणा में कहा गया, “हम मैराथन के दौरान हुए नियमों के उल्लंघन के लिए खेद जाहिर करते हैं। मैराथन में दौड़ना आसान व्यायाम नहीं है। यह जीवन का रूपक है और हर धावक स्वयं के लिए जिम्मेदार है।”