IANS

लीग से अलग कबड्डी को बढ़ावा दे रहा दबंग दिल्ली

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)| दबंग दिल्ली न केवल वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) बल्कि लीग से परे भी कबड्डी के प्रचार और अपने प्रशंसकों की संख्या में इजाफे की कोशिश कर रहा है और इस क्रम में उसने कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं। पीकेएल के दिल्ली चरण से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दबंग दिल्ली का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ‘डूइट’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित यादव ने कबड्डी के जरिए प्रशंसकों से जुड़े रहने की कोशिशों के बारे में चर्चा की।

सुमित ने कहा, “लीग भले ही जैसी भी हो, लेकिन हम अपने प्रशंसकों के लिए खेलते हैं। हम लोग एक कंपनी के तौर पर कबड्डी को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और हम जमीनी स्तर पर ऐसा कर रहे हैं। लीग से पहले हमने दो टूर्नामेंटों का आयोजन किया था।”

उन्होंने कहा, “पहले टूर्नामेंट का आयोजन देहरादून में किया था और हमें वहां के लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। स्कूल के स्तर पर हमें बच्चों में बड़ा उत्साह देखने को मिला। इसके बाद हमने दिल्ली में रेड बुल के साथ एक टूर्नामेंट का आयोजन कराया। जहां हमें एक अलग स्तर पर टूर्नामेंट किया, जिसमें 90 से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया।”

सुमित ने कहा, “हमारी कोशिश यहीं है कि लीग के अलावा हम अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहें और इस खेल को बढ़ावा दें। आशा है कि इस साल हमें अपने प्रशंसकों से और भी समर्थन मिले।”

प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन में दिल्ली चरण की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। यह लीग अगले साल पांच जनवरी तक जारी रहेगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close