रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च करने में सैमसंग चौथे स्थान पर
सियोल, 29 नवंबर (आईएएनएस)| रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) पर पिछले एक साल में खर्च करने के मामले में दुनियाभर की 1,000 प्रमुख कंपनियों की सूची में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स चौथे नंबर पर है। समाचार एजेंसी योनहाप ने वैश्विक अकाउंटिंग एवं कंसल्टेंसी कंपनी प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी ने 2017 के बाद के छह महीनों से आर एंड डी परियोजनाओं पर 15.3 अरब डॉलर खर्च करते हुए लगातार दूसरे साल चौथा स्थान हासिल किया है।
इससे एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में यह राशि 6.8 फीसदी ज्यादा है और यह सैमसंग की कुल बिक्री का 6.8 फीसदी है।
अमेरिकी की ऑनलाइन कॉमर्स कंपनी एमेजन आर एंड डी पर 22.6 अरब डॉलर खर्च कर इस सूची में शीर्ष पर है। इसके बाद गूगल के अधिकार वाली कंपनी अल्फाबेट इंक 16.2 अरब डॉलर के खर्च के साथ दूसरे स्थान पर है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन 15.8 अरब डॉलर के खर्चे के साथ तीसरे स्थान पर है।
आर एंड डी पर इंटेल के खर्चे में पिछले साल से 2.6 फीसदी की वृद्धि के बावजूद प्रौद्योगिकी कंपनी तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है। इसके बाद 12.3 अरब डॉलर के खर्चे के साथ माइक्रोसॉफ्ट है जिसके पीछे 11.6 अरब डॉलर के खर्चे के साथ एप्पल का स्थान है।
एक हजार कंपनियों का संयुक्त आर एंड डी व्यय एक साल में 11.4 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 782 अरब पर पहुंच गया।
इसी बीच दुनिया की सबसे ज्यादा नवोन्मेषी कंपनियों की सूची में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स छठे स्थान पर आ गई है।