आईएसएल-5 : चेन्नई के सामने होगी केरला
चेन्नई, 29 नवंबर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के मैच में आज मेजबान चेन्नइयन एफसी अपने घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
मौजूदा विजेता चेन्नइयन इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रही है। हालत यह है कि चेन्नइयन की इस साल प्ले ऑफ में जाने की संभावना पर भी ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है और जबकि अभी आधा सीजन बचा हुआ है।
चेन्नइयन इस समय नौवें स्थान पर है। उसे आठ मैचों में सिर्फ एक जीत और एक ड्रॉ हासिल हुआ है। केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ हार एक तरह से जॉन ग्रेगोरी टीम की प्लेऑफ की संभावनाओं को कई हद तक खत्म कर सकती है।
चेन्नइयन ने पिछले सीजन में बेंगलुरू एफसी को मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था। पिछले साल उसका डिफेंस लाजबाव था जो इस बार अपनी चमक खो चुका है। चेन्नइयन ने अभी तक सीजन में 16 गोल खाए हैं।
वहीं पिछले साल सात गोल कर खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जेजे लालपेखुलआ इस बार अपनी फॉर्म खो चुके हैं। उन्हें अभी तक अपने पहले गोल का इंतजार है।
ग्रेगोरी ने अपनी टीम को जीत के रास्ते पर वापस लाने के लिए टीम की गलतियों के अलावा खिलाड़ियों की गलतियों को भी बताया है। खिलाड़ी हालांकि, वही हैं लेकिन वह पहले से ज्यादा भरोसेमंद नहीं रहे हैं।
केरला ब्लास्टर्स का भी यह सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पहले जिन एटीके को मात देने के बाद उसे अभी तक जीत का इंतजार है। वह सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर बैठी है।
केरला ब्लास्टर्स गोल करने के लिए संघर्ष करती दिखी है और जब उसने गोल किए हैं तो उसके लिए अपनी बढ़त को बनाए रखना मुश्किल रहा है। नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में इस बात का पता चला था। एटीके 90वें मिनट तक 1-0 से आगे थी लेकिन इंजुरी टाइम में वह दो गोल खा गई और 1-2 से हार गई।
जेम्स को उम्मीद होगी कि इस मैच में जीत सीजन को बदल देगी, वहीं चेन्नइयन एफसी केरला को रोकने की पूरी कोशिश करेगी। गुरुवार को हमें एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।