न्यूजीलैंड कोच ने यासिर के खिलाफ बल्लेबाजों को चेताया
अबु धाबी, 29 नवंबर (आईएएनएस)| दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह की तूफानी गेंदबाजी से रूबरू होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और ऐसे में उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में टीम के बल्लेबाजों को यासिर के खिलाफ चौकन्ना रहने की सलाह दी है।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे टेस्ट मैच में यासिर ने दोनों पारियों में कुल 14 विकेट हासिल किए थे।
यासिर की इस शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी और 16 रनों से जीत हासिल कर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली थी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच तीन दिसम्बर से अबु धाबी में शुरू होगा।
तीसरे टेस्ट मैच से पहले यासिर के खिलाफ अपने बल्लेबाजों को सावधान करते हुए न्यूजीलैंड के मुख्य कोच क्रेग मेकमिलान ने कहा, “बल्लेबाजी के नजरिए से देखा जाए, तो आपको अपनी योजनाओं पर स्पष्ट और सटीक रहना होगा। खासकर यासिर के खिलाफ, जो दूसरे मैच में बेहतरीन थे।”
कोच क्रेग ने कहा, “वे शुरुआत से ही बल्लेबाजों की परीक्षा लेना शुरू कर देंगे और हमारे डिफेंस को भी परखेंगे। ऐसे में टीम का डिफेंस मजबूत रहना जरूरी है क्योंकि अगर आपने एक गलती की, तो यह उनके लिए बड़ा फायदा होगी।”