चैम्पियंस लीग : लिवरपूल को हराकर नॉकआउट में पीएसजी
पेरिस, 29 नवंबर (आईएएनएस)| अपने घर में खेले गए चैम्पियंस लीग ग्रुप-सी के मैच में पेरिस सेंट जर्मेन ने लिवरपूल को मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पार्क दे प्रिंसेस मैदान पर बुधवार रात को खेले गए रोमांचक मैच में पीएसजी ने लिवरपूल को 2-1 से हराया।
इस मैच में दोनों टीमों की ओर से किए गए गोल पहले हाफ में ही हुए हैं। दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ। जुआन बर्नाट ने 13वें मिनट में गोल कर पीएसजी का खाता खोला।
इसके बाद, पीएसजी ने अपने स्टार खिलाड़ी नेमार की ओर से 37वें मिनट में किए गए गोल के दम पर लिवरपूल के खिलाफ 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
लिवरपूल को गोल का मौका पहले हाफ के अतिरिक्त समय में मिला। मिलनेर ने 46वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला, लेकिन इसके बाद उसे दूसरा गोल करने का मौका नहीं मिला और इसके कारण इस मैच में उसे पीएसजी के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
लिवरपूल ग्रुप-सी में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अब भी उसके पास अंतिम-16 दौर में पहुंचने का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे चैम्पियंस लीग के अपने अगले मैच में ग्रुप में शीर्ष पर काबिज नपोली को बड़े स्कोर के अंतर से हराना होगा।
इतिहास में पहली बार लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग के चार अवे मैचों में हार का सामना किया है।