Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव : मध्य प्रदेश में हुईं मौतें, तो मिज़ोरम में गिरा वोटिंग का प्रतिशत

मध्य प्रदेश और मिजोरम में बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया, जहां दोनों राज्यों की सरकारों ने क्रमश: चौथे और तीसरे कार्यकाल के लिए जोर लगाया है।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने नई दिल्ली में कहा कि मध्य प्रदेश के 230 में से 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ से शाम छह बजे तक करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 72.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

राज्य के बाकी बचे तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक वोट डाले गए। इनमें बैहर में 78 फीसदी, लांजी में 79.07 फीसदी और पारसवाड़ा में 80.06 फीसदी मतदान हुआ।

मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के कुछ स्थानों पर मारपीट, गोलीबारी और मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ की घटनाओं के अलावा पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रहा। राज्य में 74.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, हालांकि छह बजे के बाद भी कई स्थानों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई थीं।

मध्य प्रदेश में गड़बड़ी के चलते बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) बदली गईं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांताराव ने संवाददाताओं को बताया, “राज्य में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। कहीं भी हिंसा और पुनर्मतदान की बात सामने नहीं आई है। नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 80 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं पूरे राज्य में 74़ 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।”

राज्य के शाजापुर और नीमच में सबसे ज्यादा 81 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम 60 प्रतिशत मतदान सतना में दर्ज किया गया।

मिजोरम में शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने तक 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि कई मतदाता केंद्रों में संचार सुविधा नहीं है, इसलिए वास्तविक आंकड़ों का पता अभी नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने कहा, “एकबार हमें उन विधानसभा क्षेत्रों से वास्तविक आंकड़े मिल जाएंगे, तो मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हो जाएगी।2013 और 2008 में मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में क्रमश: 83.41 प्रतिशत और 82.35 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मिजोरम में 2003 के बाद ईवीएम का प्रयोग किया गया। अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान मिजोरम में बड़ी बात यह रही कि यहां 10,000 से ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें 108 वर्ष के पुरुष, 106 वर्ष की महिला व्हील चैयर पर वोट डालने आए। इसके साथ ही 103 वर्ष के एक बुजुर्ग ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मध्य प्रदेश में मतदान के दौरान भिंड जिले के कुछ मतदान केंद्रों में तोड़फोड़, गोलीबारी और हिसा की घटनाएं हुई। भिंड के तीन विधानसभा क्षेत्रों भिंड, लहार, अटेर के सभी उम्मीदवारों को जिला मुख्यालय में नजरबंद रखा गया और मतदान का समय पूरा होने से कुछ देर पहले उन्हें घर जाने दिया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close