IANS

केसीआर केवल अपने परिवार के लिए चिंतित : सुषमा स्वराज

हैदराबाद, 28 नवंबर (आईएएनएस)| विदेश मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज ने बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर आरोप लगाया कि वह केवल अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं और यह कि वह तेलंगाना के शहीदों को भूल गए हैं। सुषमा ने कहा कि हजारों युवाओं के बलिदान के कारण तेलंगाना राज्य का गठन हुआ था लेकिन नए राज्य की सरकार तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख और उनके चार परिवार के सदस्यों तक ही सीमित रही है।

राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने के लिए सुषमा स्वराज तेलंगाना पहुंचीं।

उन्होंने मीडिया से कहा, “केसीआर उन शहीदों को भूल गया जिनके बलिदान के परिणामस्वरूप तेलंगाना राज्य का गठन हुआ था। उन्हें केवल अपना परिवार याद है। केसीआर मुख्यमंत्री हैं, उनके बेटे और भतीजे मंत्री हैं, उनकी बेटी लोकसभा सदस्य हैं और उनकी भतीजी राज्यसभा सदस्य हैं।”

भाजपा नेता ने कहा कि 2,000 युवाओं ने तेलंगाना के लिए अपने जीवन का त्याग किया लेकिन केसीआर ने शहीदों के रूप में केवल 400 को मान्यता दी और पिछले चुनावों में किए गए वादे को पूरा करने में नाकाम रहे।

उन्होंने कहा कि जब उनकी स्थिति खराब थी तो भाजपा ने तेलंगाना की मांग पर उन्हें अपना समर्थन दिया था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ केसीआर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से उन्हें धोखा महसूस हुआ।

सुषमा ने कहा कि राजनीतिक दलों के अपने प्रतिद्वंद्वियों को दुश्मन नहीं मानना चाहिए और बोलते समय संयम का इस्तेमाल करना चाहिए।

सुषमा स्वराज ने इस बात से इनकार किया कि टीआरएस के साथ भाजपा की गोपनीय साझेदारी है। उन्होंने कहा कि यह अफवाहें उन लोगों द्वारा फैलाई जा रही हैं जो भाजपा की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा, “हम जो कुछ भी करते हैं..हम खुले तौर पर करते हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close