छात्रों को मोटर-वाहन क्षेत्र में बदलावों को बताने के लिए एमओयू पर दस्तखत
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) ने मोटर-वाहन क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के स्तर पर आए बदलावों से प्रशिक्षकों और छात्रों को अवगत कराने के लिए ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) के साथ बुधवार को यहां एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। जयपुर स्थित बीएसडीयू के स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव स्किल्स के प्रिंसिपल मोहनजीत सिंह वालिया और नई दिल्ली स्थित एएसडीसी के सीईओ रमन शर्मा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
यह एमओयू इंडस्ट्री टाई-अप को भी सुविधाजनक बनाएगा, जो ऑटोमोटिव सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में बीएसडीयू के बी. वोक. के छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की नियुक्ति के मामले में लाभान्वित करेगा।
स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव स्किल्स के प्रिंसिपल मोहनजीत सिंह वालिया ने कहा, “यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। निश्चित तौर पर एएसडीसी के साथ समझौता करने से हमारे छात्रों को फायदा होगा, क्योंकि इस एमओयू के बाद ऑटोमोटिव सेक्टर में पढ़ने वाले हमारे विद्यार्थियों को एएसडीसी के माध्यम से प्रशिक्षण हासिल करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, यह हमारी ट्रेनिंग को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के नवीनतम रुझानों के बारे में अपडेट रखेगा।”
बीएसडीयू के उप कुलपति डॉ. सुरजीत सिंह पाब्ला ने कहा, “बीएसडीयू के सभी कार्यक्रमों का पाठ्यक्रम उद्योग और संबंधित क्षेत्र कौशल परिषदों के परामर्श से तैयार किया गया है। मोटर वाहन कौशल में पेश कार्यक्रमों के लिए, बीएसडीयू को एएसडीसी से पूरा सहयोग हासिल हुआ है। यह समझौता ज्ञापन बीएसडीयू और एएसडीसी के बीच इसी सहयोग को और मजबूत करेगा और उद्योग और अकादमिक के बीच के फासले को कम करेगा।”
ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल के सीईओ रमन शर्मा ने कहा, “ऑटो क्षेत्र के लिए हमारा देश तेजी से वैश्विक केंद्र बन रहा है और इस तरह के टाई-अप के साथ, हम आश्वस्त हैं कि हमें ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए सही प्रतिभाएं मिलेंगी।”