IANS

तेलंगाना : राहुल, चंद्रबाबू ने रैली में साझा किया मंच

खम्मम (तेलंगाना), 28 नवंबर (आईएएनएस)| कभी कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवारों के लिए यहां पहली जनसभा में मंच साझा किया। राष्ट्रीय स्तर पर गैर-भाजपा दलों का एक गठबंधन बनाने के लिए साथ काम करने पर सहमत हुए कांग्रेस और तेदेपा के दोनों शीर्ष नेताओं ने पहली बार मंच साझा किया है।

कांग्रेस की ओर तेदेपा के रुख में आए नाटकीय बदलाव में नायडू ने इस महीने राहुल गांधी से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं ने अतीत को भुलाकर विपक्षी दलों को एक करने के लिए साथ काम करने पर सहमति जताई थी।

दोनों दलों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ मिलकर पीपुल्स फ्रंट का गठन किया है।

कांग्रेस पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने इस सभा को ऐतिहासिक करार दिया।

119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए चुनाव सात दिसंबर को होना है। कांग्रेस 94 सीटों पर जबकि तेदेपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी सीटों पर भाकपा और टीजेएस के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close