क्लाउड कंप्यूटिंग रोजगार दिलाने में मदद करेगा एमेजन वेब सर्विसेज
लास वेगास, 28 नवंबर (आईएएनएस)| दुनियाभर की प्रौद्योगिकी कंपनियों के क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में कुशल कर्मियों की कमी से जूझने से रिटेल कंपनी एमेजन की क्लाउड शाखा-एमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने छात्रों को प्रशिक्षण देने और प्रमाण पत्र देने की प्रणाली को खत्म करते हुए अब क्लाउड में योग्य नौकरी देने का फैसला किया है।
एडब्ल्यूएस के वर्ल्डवाइड पब्लिक सेक्टर की उपाध्यक्ष टेरेसा कार्लसन के अनुसार, कुशल छात्रों को एडब्ल्यूएस एजूकेट के माध्यम से रोजगार प्रदाताओं से मिलाने के समय आ गया है। एडब्ल्यूएस एजूकेट एक वैश्विक उपक्रम है जो क्लाउड संबंधी पढ़ाई में तेजी लाने के लिए छात्रों और शिक्षकों को संसाधन उपलब्ध कराती है।
उन्होंने कहा, “क्लाउड कंप्यूटिंग में आज रोजगार के हजारों अवसर खुल रहे हैं। एब्ल्यूएस एजुकेट अब छात्रों को लगभग एमेजन समेत 30 सशक्त रोजगार प्रदाताओं से संपर्क करने में मदद प्रदान करेगा।”
कार्लसन ने यहां आयोजित एडब्ल्यूएस रीइंवेंट 2018 में मौजूद लोगों से कहा, “इसके साथ ही एडब्ल्यूएस एजूकेट छात्रों को सिर्फ प्रशिक्षण देने और प्रमाण पत्र देने से परे जाकर कुशल छात्रों का रोजगार प्रदाताओं से संपर्क कराकर क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकियों में कुशलता का अंतर खत्म कर रहा है।”
उन्होंने बताया कि एडब्ल्यूएस एजूकेट में एक अन्य टूल इंटरव्यू एक्सीलरेटर उम्मीदवारों के रोजगार प्रार्थना पत्र प्रक्रिया को तेज कर उसे अग्रणी बनाता है।
क्लाउड मे कुशल युवाओं की सहायता करने की अपनी यात्रा को गति प्रदान करने के लिए वैश्विक रूप से लगभग 1,500 संस्थान और 10,000 शिक्षक एडब्ल्यूएस एजूकेट से जुड़ गए हैं।
एडब्ल्यूएस एजूकेट की खूबी है कि जहां छात्रों को व्यावहारिक और क्रियाशील प्रशिक्षण तथा दुनियाभर के शीर्ष कंप्यूटर साइंस संस्थानों में तैयार कंटेंट मिलता है, वहीं उन्हें अपने खातों में निशुल्क क्लाउड क्रेडिट्स मिलते हैं।