स्टैन ली का निधन हृदय गति रुकने से हुआ था
लॉस एंजेलिस, 28 नवंबर (आईएएनएस)| मार्वल कॉमिक्स के आइकन स्टैल ली का निधन हृदय गति रुकने और श्वसन व हृदय संबंधी जटिलाओं के कारण हुआ था। लॉस एंजेलिस स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में इसकी जानकारी दी गई है। ली का निधन 12 नवंबर को केडर्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में हुआ था। वह 95 वर्ष के थे। इनके निधन के दो सप्ताह बाद यह प्रमाणपत्र जारी हुआ है।
‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ली एस्पेरेशन निमोनिया से पीड़ित थे। फरवरी के अंत में उन्होंने टीएमजेड को निमोनिया से अपनी लड़ाई के बारे में बताया था और कहा था कि उन्होंने इसके कारण कई आयोजन रद्द कर दिए थे।
ली को प्रसिद्ध सुपरहीरो चरित्रों जैसे स्पाइडर मैन और ब्लैक पैंथर के सह-रचयिता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कुल 26 फिल्मों में कैमियो भी किया। निधन से पहले ली ने कई फिल्मों में कैमियो की भूमिका निभाई जिसमें डिज्नी की ‘राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट’ शामिल है।