IANS

मप्र में 6 घंटों में 35 फीसदी मतदान, ईवीएम में खराबी की शिकायत

भोपाल, 28 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है। चंबल क्षेत्र के कुछ स्थानों से मारपीट, गोलीबारी और मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं। शुरुआती छह घंटे में लगभग 35 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बड़ी संख्या में ईवीएम के खराब होने पर उन्हें बदला गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, “तीन मतदान केंद्रों पसरवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। पहले छह घंटों में 35 प्रतिशत मतदान हुआ है।”

सीईओ कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा के अनुसार, “दोपहर दो बजे तक राज्य में 35 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। कुल एक करोड़ 76 लाख मतदाता वोट डाल चुके थे। इनमें 92 लाख पुरुष और 83 लाख महिला मतदाताओं ने मतदान किया।”

मतदान के दौरान भिंड जिले के कुछ मतदान केंद्रों में तोड़फोड़, गोलीबारी और हिंसा की खबरें आ रही है। वहीं भिंड के तीन विधानसभा क्षेत्रों भिंड, लहार, अटेर के सभी उम्मीदवारों को जिला मुख्यालय में नजरबंद किया गया है।

राज्य के प्रमुख नेताओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले के सोंसर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में, कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के फूलबाग में मतदान किया।

सीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, “शुरुआत के पांच घंटों में पांच करोड़ चार लाख मतदाताओं में से एक करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता मतदान कर चुके थे। इनमें 69 लाख पुरुष और 59 लाख से अधिक मतदाता हैं।”

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने माना कि प्रदेश में 100 ईवीएम मशीनों को गड़बड़ी के चलते बदला गया, इन मशीनों को आधे घंटे के भीतर बदल दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई स्थानों से रात में शराब, नकदी बांटने जैसी खबरें भी आई। इस पर आयोग कार्रवाई कर रहा है।

उन्होंने कहा, “मतदान केंद्र पर जब तक मतदाता मौजूद रहेंगे, तब तक मतदान का क्रम जारी रहेगा।”

मतदान को लेकर आम मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है, मतदान केंद्रों के बाहर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की कतारें लग गई । मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें मतदाताओं के उत्साह को बता रही हैं। कई स्थानों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी पर मतदाताओं ने नाराजगी जताई। कई स्थानों पर तो मतदाताओं को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर भी उपयोग में लाए जा रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close