IANS

बोका जूनियर्स अध्यक्ष को पसंद नहीं आई कोनमेबोल की योजना

एसनशियोन (पराग्वे), 28 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण अमेरिकी फुटबाल महासंघ (कोनमेबोल) ने सुरक्षा को देखते हुए कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण का मैच अर्जेटीना के बाहर आयोजित करने की योजना बनाई है, लेकिन बोका जूनियर्स के अध्यक्ष डेनियल एंजेलीसी इसके खिलाफ हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल का कहना है कि रिवर प्लेट पर प्रतिबंध लगे और कोपा लिबर्टाडोरेस का खिताब बोका जूनियर्स को मिले।

उल्लेखनीय है कि रिवर प्लेट के प्रशंसकों द्वारा की गई हिंसा के कारण कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण के मैच को दो बार रद्द कर दिया गया।

रिवर प्लेट के प्रशंसकों द्वारा पिछले सप्ताह शनिवार रात को खेले जाने वाले फाइनल के दूसरे चरण के मैच से पहले बोका जूनियर्स की टीम बस पर हमला किया गया था। इसमें बोका जूनियर्स के खिलाड़ी बस की खिड़कियों के शीशे टूटने के कारण चोटिल हो गए थे।

ऐसे में कोनेमेबोल ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मैच को अर्जेटीना के बाहर आयोजित करने की योजना बनाई।

कोनमेबोल ने कहा, “हमने फैसला किया है कि अगर फाइनल के दूसरे चरण का मैच होता है, तो अर्जेटीना के बाहर आयोजित किया जाना चाहिए।”

इस योजना से नाखुश बोका जूनिर्यस के अध्यक्ष डेनियल ने कहा, “जब तक कोनमेबोल डिसिप्लीनरी ट्रिब्यूनल अपने विचार नहीं रखता, तब तक हम किसी भी प्रकार का मैच नहीं खेलेंगे।”

इटली के शहर जेनोआ ने इस मैच के आयोजन का प्रस्ताव रखा है, लेकिन अबु धाबी में भी इसके आयोजन की अटकलें लगाई जा रही हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close