मप्र में ईवीएम खराब होने की निर्वाचन आयोग से शिकायत की : सिंधिया
ग्वालियर (मध्य प्रदेश), 28 नवंबर (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी पर चिंता जताते हुए निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की। सिंधिया ने इससे पहले यहां फूलबाग स्थित एएमआई स्कूल के मतदान केंद्र जाकर मतदान किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “उन्हें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीनें खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं। इसको लेकर उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है और साथ ही अनुरोध किया है कि जिन स्थानों पर मशीनें खराब होने के चलते मतदान रुका वहां मतदान का समय बढ़ाया जाएं।”
सिंधिया ने कहा कि यह खेद का विषय है कि मशीनें खराब हुई हैं। इस संबंध में निर्वाचन आयोग को आवश्यक कदम उठाना चाहिए।