Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
स्कूली छात्रों को सस्ती शिक्षा देने में अहम साबित हो रही ‘विद्या भारती’ : त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मांडूवाला स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर के भाऊराव देवरस छात्रावास का शिलान्यास किया है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा,” देश में विद्या भारती का प्रारम्भ बच्चों को सस्ती, बेहतर व सांस्कारिक शिक्षा देने के लिए किया गया। जिस पर विद्या भारती ने एक संस्था के तौर पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का कार्य किया है। यह स्वयं सेवी संस्था के रूप में समर्पण व त्याग के धेय को लेकर आगे बढ़ी है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में जो शिक्षण संस्थाएं कार्य कर रही हैं, उन पर शोध की आवश्यकता है। जिससे संस्थाओं की कार्य करने की क्षमता का पता चल सके। उत्तराखण्ड में विद्या मन्दिरों व शिशु मन्दिरों में पढ़ने वाले कई छात्र आज बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं। सामान्य परिवारों को अच्छी शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने का जो विद्या भारती का उद्देश्य था, उसमें विद्या भारती सराहनीय काम कर रही है।
इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, ब्रह्मदेव शर्मा, अशोक विन्डलास मौजूद थे।