LIVE : नागौर में भावुक हुए पीएम मोदी, माँ के लिए कही ये बड़ी बात, कांग्रेस पर बरसे
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नागौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने नामदार शब्द का इस्तेमाल कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी टॉन्ट मारा।
राजस्थान के नागौर में पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान कहा,” जिन लोगों को यह नहीं पता कि चने का पौधा होता है या पेड़ और जिन्हें यह भी नहीं मालूम कि मूंग और मसूर में क्या फर्क होता है, वो आज देश को किसानी सिखाने चले हैं। हम यहां आपसे अपने पोते-पोती की भलाई के लिए नहीं बल्कि आपके विकास के लिए वोट मांगने आए हैं।”
I have lived my life the way you have. Neither you nor I was born with a silver spoon. Your parents have never ruled nor have mine: PM Narendra Modi in Nagaur #RajasthanAssemblyelection2018 pic.twitter.com/DrbG0jIIFC
— ANI (@ANI) November 28, 2018
इसके अलावा पीएम मोदी अपनी महात्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के बारे में बताते हुए भावुक हो गएं। उन्होंने मंच से लोगों को कहा,” धुआं क्या होता है नामदार को नहीं मालूम, लकड़ी का चूल्हा क्या होता है, ये नामदार को नहीं मालूम। मैंने बचपन में माँ को लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाते हुए देखा है, धुएं से उनकी आंखों से पानी निकलते देखा है, इसलिए मुझे उज्ज्वला योजना शूरु करने की प्रेरणा मिली।”
राहुल गांधी पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि न आप चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं न मैं, न आपके दादा-दादी राज करते थे न मेरे।