Main Slideराष्ट्रीय

OMG : सरदार पटेल की मूर्ति होगी नीलाम, प्रधानमंत्री मोदी की कई अमानतें भी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 4 साल से जो तोहफें मिले है, अब उन सबकी नीलामी होने जा रही है। ये नीलामी ऑनलाइन की जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी को 2014 से अब तक 1900 तोहफे मिले हैं। इन सभी को ई-ऑक्शन के साथ बेचने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन सभी तोहफों में सबसे आकर्षक सरदार वल्लभ भाई पटेल की मेटैलिक मूर्ति बताई जा रही है। इसकी बेस प्राइस 10 हजार रुपए बताई जा रही है।
Image result for पीएम मोदी के तोहफे होंगे नीलामप्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी। इसकी पूरी जानकारी पूरी जानकारी आपको पीएमओ की वेबसाइट पर मिल जाएगी। जल्द ही पीएमओ इसकी सूची और विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।

भारत देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी प्रधानमंत्री को मिले तोहफे की नीलामी हो रही है। इस तोहफे को खरीदने के लिए सभी को openauction.gov.in पर बोली लगानी होगी। चलिए जानते हैं किन चीजों की हो रही है नीलामी और क्या होंगी उनकी कीमत।

इन चीजों की होगी नीलामी-

1.प्रधानमंत्री को मिली पगड़ियां
2.शॉल और पेंटिंग
3.फोटो फ्रेम
4.3डी पेंटिंग
5.टेक्स्टाइल पेंटिंग
6.मंदिर की नक्काशी वाले वुडन फ्रेम
7.हनुमान जी की गदा और सरदार पटेल की मेटैलिक मूर्ति
8.सरदार वल्लभ भाई पटेल के फोटो फ्रेम
Image result for नीलाम होगी मोदी के तोहफेइन सभी के लिए बेस प्राइस बहुत ही कम रखे गए हैं। आप सभी इसे पीएमओ की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बाकी नीलामी के लिए openauction.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बोली लगानी होगी।

प्रधानमंत्री मोदी से लगातार लोग फेसबुक, ट्विटर और नमो ऐप के माध्यम से तोहफों की मांग करते रहे हैं। लेकिन अब पीएम को मिलेगी गिफ्ट को अपना बनाने का मौका है। फिलहाल इन सभी तोहफों को दिल्ली की नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close