IANS

मोमैजिक ने स्पाइस मोबिलिटी की एडगाइड में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

 नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| डेटा एनालिटिक्स कंपनी मोमैजिक टेक्नॉलजीज ने सोमवार को घोषणा की कि उसने एडगाइड सोल्यूशंस में स्पाइस मोबिलिटी की समूची 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।

 कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में खुद को प्रौद्योगिकी की तीक्ष्णता के साथ मजबूत डिजिटल मार्केटिंग (मोबाइल) समाधान प्रदाता में बदलने की दीर्घकालिक रणनीति के तहत की गई है।

इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।

मोमैजिक टेक्नॉलजीज के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गुप्ता ने कहा, “मोमैजिक डिजिटल एड टेक क्षेत्र में आक्रमक ढंग से विस्तार कर रहा है और एडगाडड का मोमैजिक में समेकन हमारी उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत हम एड टेक स्पेस में न सिर्फ एआई (आर्टिफिशल इंटेलीजेंस) और बिग-डेटा संचालित मोबाइल मार्केटिंग सेवा पेश करना चाहते हैं, बल्कि ब्रांड प्रमुखों और विपणनकर्ताओं द्वारा चाहे जानेवाले इंटर-लिंक्ड समाधानों को भी प्रस्तुत करेंगे, जिसमें निगरानी, समीक्षा और फर्जी ट्रैफिक और इन्वेट्री का पता लगाना शामिल है।”

एडगाइड एक मोबाइल एप एनालिटिक प्लेटफार्म सोल्यूशन है, जिसे 2017 में स्पाइस डिजिटल लि. (स्पाइस मोबिलिटी की सहायक कंपनी) और मोमैजिक टेक्नॉलजीज ने मिलकर लांच किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close