करतारपुर गलियारा : ‘इन हालातों में पाकिस्तान जाने की नहीं सोच सकता’
चंडीगढ़, 26 नवंबर (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे की आधारशिला के लिए वहां जाने का फैसला ‘सोचने का उनका तरीका है’ लेकिन पड़ोसी मुल्क द्वारा भारतीय जवानों और नागरिकों को मौत के घाट उतारने को लेकर वह व्यक्तिगत तौर पर वहां जाने के बारे में नहीं सोच सकते।
अमरिंदर ने यहां डेरा बाबा नानक कस्बे में मीडिया को बताया, “बतौर सेनाकर्मी मैं बेगुनाह भारतीयों की हत्याओं को बर्दाश्त नहीं कर सकता।”
उन्होंने कहा, “आज (सोमवार) भी, पाकिस्तानी बंदूकधारियों ने भारतीय सेना के एक जवान को मार दिया। मैं इन हालात में पड़ोसी देश नहीं जा सकता।”
28 नवंबर को पाकिस्तान समारोह के लिए केंद्र सरकार द्वारा अपना मंत्री भेजने के फैसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उन्हें यह सही लगता है तो वह ऐसा कर सकते हैं।
अमरिंदर ने कहा, “लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि हमें भारतीय जवानों और नागरिकों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। पाकिस्तान की नीतियों और आतंकी समूहों को समर्थन के परिणामस्वरूप जो भी भारत में हो रहा है उस पर केंद्र अपनी आंख नहीं मूंद सकता।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में पूरा विश्व जानता है, जो कि मुंबई, पठानकोट, दीनानगर और जम्मू एवं कश्मीर में हमलों से जाहिर है।
सिद्धू ने पाकिस्तान जाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें आमंत्रित किया गया है और मुख्यमंत्री ने भी उन्हें जाने की इजाजत दे दी है।