IANS

अशोक लेलैंड 2020 के उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने में जुटी

 नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| हिन्दुजा समूह की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को घोषणा की कि उसने अपने एमएंडएचसीवी (मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन) की पूरी श्रृंखला को बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के हिसाब से बदलने में कामयाबी हासिल कर ली है।

 गौरतलब है कि साल 2020 के अप्रैल से बीएस 6 उत्सर्जन मानंदडों को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्पाद विकास) एन. सारावनन ने कहा, “हमें यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने हमारे एमएंडएचसीवी वाहनों की पूरी श्रृंखला की उत्सर्जन क्षमता को बीएस6 के हिसाब से आंतरिक तौर पर बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है, जोकि कंपनी के लिए एक मील का पत्थर है।”

उन्होंने कहा, “हमारी नई प्रौद्योगिकी सफल और खुद को साबित कर चुकी आईईजीआर इंजन प्लेटफार्म पर आधारित हैं। हम अब साल 2020 के उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों को समय पर लांच करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close