बिहार : पुलिस-अपराधिक गिरोह के बीच मुठभेड़, हथियारों सहित 5 गिरफतार
मुंगेर, 26 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर दियारा क्षेत्र में सोमवार को तड़के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) तथा एक अपराधिक गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस तारापुर दियारा क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी अभियान चला रही थी तभी अपराधी गिरोह के लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी प्रारंभ कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से दो राइफलें, तीन देसी कट्टे, 87 गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में जितेंद्र सिंह और मोहम्मद असलम पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है तथा गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।