Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

सावधान : मार्च 2019 में फिर से देश में हो सकती है नोटबंदी जैसी हालत!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया था। इसी के चलते बैंको में लंबी-लंबी लाइन लगी थी, जिसे हर इंसान सोच कर डर जाता है। हालांकि अभी भी ये सवाल सबके जेहन में बना हुआ है कि नोटबंदी से आखिर क्या फायदा हुआ। ऐसे में अगर आपको कहा जाए की देश में नोटबंदी जैसे हालात फिर हो सकते हैं, तो आप क्या कहेंगे।
Related imageदरअसल, उद्योग संगठन कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (कैटमी) ने आगाह किया है कि मार्च 2019 तक देश के 50 प्रतिशत एटीएम बंद हो सकते हैं। इसके बाद कैश की कमी होगी, जिससे पूरे देश में बैंको के सामने लंबी लाइन लगानी पड़ेगी और हालात एकदम नोटबंदी जैसे हो जाएंगे।

अर्थशास्त्री अमित बसोले के मुताबिक अगर मार्च 2019 तक देश के आधे एटीएम बंद होते हैं तो देश में नकदी की कमी, बैंकों में लंबी-लंबी कतारें और एक बार फिर नोटबंदी जैसी समान स्थिति उत्पन्न होगी। उन्होंने चेतावनी दी और कहा कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड से साथ नकदी प्रबंधन योजनाओं की संचालन के अभाव में मार्च 2019 तक देश के 50 फीसदी एटीएम बंद हो जाएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close