IANS

ऑटोमेशन उद्योग का नया उत्साही भविष्य यहां पहले से मौजूद

 नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| समनुक्रम में किए गए काम को दोहराने के लिए उन्होंने पहले रोबोट्स बनाए, इसके बाद उन्होंने रोबोट को और उन्नत किया।

 अब औद्योगिक प्रक्रिया का हर चरण, वायरिंग से अंतिम गुणवत्ता परीक्षण तक, बुद्धिमत्ता (इंटेलीजेंस) से तैयार होता है।

औद्योगिक ऑटोमेशन की उस्ताही नई दुनिया में आपका स्वागत है।

ऑटोमेशन उद्योग कर्मियों की कमी से जूझ रहा है। अमेरिका में फैक्ट्रियों में सेवानिवृत्त हो रहे रखरखाव कर्मियों की कमी पूरी करने के लिए पर्याप्त कुशल युवा नहीं हैं।

नेटवर्क्‍स कंपोनेंट्स एट रॉकवेल ऑटोमेशन के प्रोग्राम मैनेजर बिल मार्टिन ने कहा, “पिछली मंदी में कई कंपनियां रखरखाव कर्मियों में निवेश नहीं कर सकीं, तो सेवा निवृत्त हो रहे प्रत्येक व्यक्ति के साथ ज्ञान भी फैक्ट्री के दरवाजों से बाहर जा रहा है।”

इसका उत्तर है कि प्रौद्योगिकी बढ़ रही है। मार्टिन ने कहा, “फैक्ट्री में पेश की जा रहीं नवीनतम डिवाइसेज प्रत्येक स्तर पर मौजूद जानकारियों से बहुत कुछ कर सकती हैं और इस जानकारी को गणना कर रहीं डिवाइसेज में स्टोर कर सकती हैं।”

अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा तब रखरखाव करने और अवरुद्ध मशीनों का प्रबंधन करने में इसका लाभ उठाया जा सकता है।

मार्टिन पिछले सप्ताह फिलाडेल्फिया में रॉकवेल द्वारा आयोजित ऑटोमेशन फेयर 2018 में आमंत्रित पत्रकारों के समूह को बता रहे थे कि प्रौद्योगिकी कैसे फैक्ट्री फ्लोर के हर पहलू में पहुंच रही है।

80 देशों में मौजूद रॉकवेल 6.7 अरब डॉलर की कुल बिक्री के साथ दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक ऑटोमेशन कंपनी है जिसमें 23,000 कर्मी हैं।

मार्टिन ने कहा, “अगली ऑद्योगिक क्रांति निर्माण को और ज्यादा कुशल तथा बुद्धिमान (इंटेलीजेंट) कर देगी। इसके लिए आपको स्मार्ट मशीनों की जरूरत, जिसके लिए कहीं से जानकारी आने की जरूरत है। ये जानकारी एक औद्योगिक संस्थान में आधारभूत जरूरतों पर नियंत्रण करने वाली डिवाइसेज से मिलती है।”

पुश बटन स्टेशंस, आई या ओ ब्लॉक्स, मोटर स्टार्टर और ड्राइव्स जैसी रॉकवेल डिवाइसेज में लगा एक प्लेटफॉम ‘द डिवाइसलोजिक्स टैक्नोलॉजी’ स्वतंत्र लॉजिक इंजन है।

ज्यादातर संचालित कंपनियों के प्रमुख स्थानों में मौजूद मोटरों को नियंत्रित करने वाली नवीनतम परिवर्तनीय फ्रीक्वेंसी ड्राइव का उदाहरण लीजिए।

रॉकवेल की ग्लोबल पोर्टफोलियो मैनेजर निशा चंद्रशेखरन ने बताया, “मोटर के अवरुद्ध होने से व्यापक रुकावटें आती हैं, जो मंहगा पड़ता है। बिल्ट-इन डाएग्नोस्टिक फीचर से ना सिर्फ खर्चीचे अवरोध दूर करते हैं, बल्कि रखरखाव भी प्रदान करते हैं। एक पॉवरफ्लैक्स काम आम तौर पर रियल-टाइम जानकारी प्रदान करता है और आपको यह अनुमान लगाने में सहायता प्रदान करता है कि महत्वपूर्ण उपकरण को कब बदला जाना है। यह लंबे समय तक भी चलता है।”

इंटीग्रेटेड आर्किटेक्चर के मार्केट डेवलपमेंट मैनेजर पॉल व्हिटनी ने बताया कि एक ऑगूमेंटिड रिएलिटी और आईओटी समाधान प्रदाता (एआर) पीटीसी तथा माइक्रोसॉफ्टकी साझेदारी में रॉकवेल में कई रचनात्मक विचार प्रक्रिया में हैं जिनमें से कुछ विचारों को अंतिम उत्पादों में लिया जा सकता है या नहीं भी लिया जा सकता है। रॉकवेल ने कुछ महीनों पहले पीटीसी के साथ साझेदारी की है।

व्हिटनी ने कहा कि एआर नवीनतम प्रौद्योगिकी है जिसे फैक्ट्री फ्लोर स्तर पर स्वीकार किया गया है। आंखों पर पहनी जा रहीं एआर डिवाइसेज के स्थान पर भविष्य में औद्योगिक उपयोग में लाए जाने वाले ग्लास को लाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close