कांग्रेस गाली-गलौज पर उतर आई है : मोदी
विदिशा (मप्र), 25 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों पर बहस करने की क्षमता नहीं है, इसीलिए गाली-गलौज पर उतर आई है।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “कांग्रेस के पास विकास के मुद्दे पर चर्चा करने का साहस नहीं है, वे मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए एक नेता मेरी मां को राजनीति में घीट लाया, तो अब एक अन्य नेता मेरे पिता को राजनीति में घसीट लाए।”
राज्य में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेलवार यह कहते दिख रहे हैं कि ‘मोदी के पिता का नाम किसी को पता नहीं।’
मोदी ने कहा, “चार पीढ़ी और साढ़े चार साल के विकास पर बहस हो जाए, मध्यप्रदेश में 55 साल और 15 साल में हुए विकास पर बहस कर लें नामदार। वे विकास की चर्चा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने विकास किया ही नहीं, विकास तो इन्हीं साढ़े चार साल में में हुआ है।”
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में ‘नामदार’ की मर्जी के बगैर कोई कुछ नहीं बोल सकता, नेता जो भी बोल रहे हैं, उसमें नामदार की सहमति होती होगी।
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ा, यही कारण है कि कांग्रेस को अपने शासनकाल के विकास और भाजपा के विकास कार्यो पर बहस करनी चाहिए, देश के लोगों को बताना चाहिए।
मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मेरे प्रचार करने से वोट कट जाते हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिग्विजय के प्रचार करने से नहीं, बल्कि उनको देखते ही लोगों को 10 साल का उनका शासनकाल याद आ जाता है, और इसलिए लोग कांग्रेस को वोट नहीं देंगे।