IANS

दिल्ली के कलाकार इमर्जिग आर्टिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित

 नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| गैर लाभकारी संस्था फॉउंडेशन फॉर इंडियन कंटेम्पररी आर्ट (एफआईसीए) ने दिल्ली के कलाकार अनुपम रॉय को इमर्जिग आर्टिस्ट अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया।

 अनुपम के चित्र और पेंटिंग व्यवस्थित हिंसा व अन्याय के बारे में आवाज उठाती हैं। एफआईसीए ने एक बयान में कहा कि यह पुरस्कार भारत में पढ़ रहे या अभ्यास कर रहे उन युवा कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है विजुअल आर्ट में असाधारण कौशल प्रदर्शित करते हैं। यह पुरस्कार हर साल प्रो हेलवेटिया (स्विस आर्ट काउंसिल) के सहयोग से दिया जाता है।

एफआईसीए ने कहा कि पुरस्कार के हिस्से के रूप में, अनुपम को 2019 में स्विटजरलैंड में 90 दिनों तक ठहरने का अवसर मिलेगा। क्योंकि ज्यूरी को लगता है कि इससे उन्हें अपने अभ्यास और आगे कलात्मक सहयोग विकसित करने में मदद मिलेगी।

पुरस्कार देने वाली ज्यूरी में कलाकार मनीषा पारेख, कलाकार व शिक्षक राखी पेस्वानी, क्यूरेटर व कला इतिहासकार लतिका गुप्ता और ईरानी-स्विस कलाकार शिराना शाहबाजी शामिल थीं।

33 वर्षीय रॉय बंगाल फाइन आर्ट कॉलेज और दिल्ली के आंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। वह अहमदाबाद, बेंगलुरू, दिल्ली, कोच्चि, नैनीताल, मांट्रियल और न्यूयॉर्क में प्रदर्शनी लगा चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close