IANS

मिताली को बाहर रखे जाने से हैरान नहीं हैं गांगुली

 कोलकाता, 25 नवंबर (आईएएनएस)| पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मिताली राज को शामिल नहीं किए जाने के फैसले से वह हैरान नहीं हैं।

  लगातार दो अर्धशतक बनाने के बावजूद मिताली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए लीग मैच और फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में से बाहर बैठाया गया और इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

गांगुली ने यहां टॉलीगंज क्लब में कहा, “नहीं। टीम की कप्तानी करने के बाद भी मुझे बाहर बैठना पड़ा है। जब मैंने मिताली को बैंच पर बैठते देखा तो मैंने कहा ‘ग्रुप में आपका स्वागत है’।”

गांगुली ने ग्रेग चैपल के समय खुद का उदाहरण देते हुए कहा, “कप्तानों को बाहर बैठने के लिए कहा जाता है, तो आप ऐसा ही करें। मैंने पाकिस्तान दौरे पर फैसलाबाद में ही ऐसा ही किया था।”

उन्होंने कहा, “जब मैं वनडे में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में था तब मैंेने 15 महीने तक वनडे मैच नहीं खेला था। जीवन में ऐसा होता रहता है।”

उन्होंने कहा कि मिताली के लिए यह दुनिया का अंत नहीं है।

पूर्व कप्तान ने कहा, “आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि आप सबसे अच्छे हैं क्योंकि आपने कुछ किया है और फिर एक मौका है। इसलिए, मिताली को बैंच पर बैठने के लिए कहे जाने से मैं निराश नहीं है।”

उन्होंने साथ ही कहा, “लेकिन मैं सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार से निराश हूं क्योंकि मैंने सोचा था कि यह टीम लंबा रास्ता तय करेगी। ऐसा होता रहता है क्योंकि जिंदगी में इसकी कोई गारंटी नहीं है। आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।”

गांगुली से महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी पूछा गया जो पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं हैं और आस्ट्रेलिया दौरे पर गईं मौजूदा भारतीय टी-20 और वनडे टीम हिस्सा नहीं हैं।”

पूर्व कप्तान ने कहा, “वह (धोनी) एक चैंपियन है। टी-20 विश्वकप जीतने के बाद पिछले 12-13 साल उनके लिए शानदार रहा है। बस उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना है।”

उन्होंने कहा, “जीवन में ऐसा होना चाहिए। आप जो भी काम करते हैं, जहां भी हो, जिस भी उम्र में हो, आपके पास जितना भी अनुभव है, आपको शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन करना होगा अन्यथा कोई और आपकी जगह लेगा।”

2019 विश्वकप लाइनअप के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, “मैं एक चयनकर्ता नहीं हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मौजूदा टीम के 85-90 प्रतिशत खिलाड़ी विश्व कप में खेलेंगे।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close