ममता ने जाफर शरीफ के निधन पर शोक जताया
कोलकाता, 25 नवंबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता सी.के. जाफर शरीफ के निधन पर शोक प्रकट किया।
जाफर शरीफ का रविवार को बेंगलुरू में निधन हो गया।
बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.के. जाफर शरीफ के निधन पर दुखी हूं। उनका मेरे प्रति विशेष स्नेह था। बतौर सांसद अपने पहले कार्यकाल के दौरान उनसे मिली थी। उनके परिवार और उन्हें चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
घर पर अचेत होकर गिर जाने के बाद शुक्रवार को उन्हें बेंगलुरू के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोपहर 12.30 के आसपास उनका निधन हो गया।
शरीफ कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। वह 85 वर्ष के थे।
बेंगलुरू उत्तर और बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सासंद रहे शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार में 1991-1995 तक रेलवे मंत्री थे।