यूरोपीय संघ ने ब्रेक्सिट को मंजूरी दी
ब्रसेल्स, 25 नवंबर (आईएएनएस)| यूरोपीय संघ (ईयू) ने रविवार को ईयू से अलग होने के ब्रिटेन के करार को मंजूरी दे दी।
इसके मुख्य अधिकारी डोनाल्ड टस्क ने बेल्जियम में इसकी घोषणा करते हुए ब्रिटेन की संसद पर संघ से अलग होने के समझौते को मंजूरी देने का फैसला छोड़ दिया है। ब्रिटिश संसद में दिसंबर की शुरुआत में इस पर मतदान होने की उम्मीद है, लेकिन लेबर, लिबरल डेमोक्रेट, एसएनपी, डीयूपी और कई कंजर्वेटिव सांसद इसके खिलाफ मतदान करने के लिए तैयार हैं जिसके चलते इसे मंजूरी मिलने की कोई गारंटी नहीं है।
टस्क ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा, “ईयू27 ने यूरोपीय संघ-ब्रिटेन के भविष्य के संबंधों पर अलग होने के समझौते और राजनीतिक घोषणा का समर्थन किया है।”
बीबीसी ने बताया कि 27 नेताओं ने यहां शिखर सम्मेलन में एक घंटे से भी कम चर्चा के बाद इसे सहमति दे दी।
ब्रिटेन को 29 मार्च 2019 को यूरोपीय संघ से अलग होना है।