IANS

रजनीकांत, ममूटी ने अंबरीश को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

बेंगलुरु, 25 नवंबर (आईएएनएस)| फिल्म-उद्योग से रजनीकांत और ममूटी जैसे दिग्गजों ने अपने करीबी दोस्त, अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने एम.एच.अंबरीश के निधन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

 कन्नड़ सिनेमा के ‘रिबेल स्टार’ कहे जाने वाले अंबरीश का शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया।

अंबरीश ने वर्ष 1972 में पुत्तान्ना कनागल की ‘नागरहावु’ में ‘जलील’ की भूमिका के साथ फिल्म-उद्योग में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘शुभमंगला’, ‘अन्था’, ‘चक्रव्यूह’ जैसी फिल्मों में काम किया।

फिल्म-उद्योग के दिग्गजों ने ट्वीट कर उनके प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया :

रजनीकांत : एक बेहतरीन इंसान.. मेरे दोस्त.. मैंने आज तुम्हें खोया है और तुम्हारी याद हमेशा आती रहेगी।

ममूटी : अंबरीश (बॉस)..फिल्मों और राजनीति में अपने काम के लिए दुनिया आपकी हमेशा आभारी रहेगी। लेकिन मेरे लिए आप हमेशा ‘मद्रास दिनों’ के समय के उन सच्चे दोस्तों में से एक ही रहेंगे, जब चेन्नई में हमने फिल्में बनाई थीं। वर्षो में हमारी दोस्ती परिपक्व हुई और हम हमेशा संपर्क में रहे। चाहे जो भी यहां लिख दूं, उस अहसास को मैं बयान नहीं कर सकता कि मैंने क्या खोया है। ‘बॉस’ को हमेशा याद करेंगे।

अमिताभ बच्चन : सहयोगी अंबरीश के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। शोक और प्रार्थनाएं।

राणा दग्गुबाती : अंबरीश गारु की आत्मा को शांति मिले। सुमालथा गारु और परिवार को प्यार और ताकत।

राम चरण : कन्नड़ दिग्गज अभिनेता अंबरीश के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। कर्नाटक और कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

मोहनलाल : मेरे प्यारे भाई और दोस्त अंबरीश के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। प्यार और प्रार्थनाएं।

हंसिका : अंबरीश गारु की आत्मा को शांति मिले। सुमालथा गेरु और परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

साई धर्म तेज : अंबरीश और उनके परिवार को सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। दक्षिणी फिल्म उद्योग का बड़ा नुकसान। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close