Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय
मिले संकेत, शीतकालीन सत्र में भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका
बिहार की एनडीए सरकार में पिछले कुछ महीनों से सीट बंटवारे को लेकर रार बरकरार है। इसी बीच में नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ने का मन बना लिया है।
उपेंद्र कुशवहा ने शनिवार को इशारा करते हुए साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि वो अपमानित होकर एनडीए में नहीं रह सकते। माना जा रहा है कि कुशवहा दिसंबर के पहले हफ्ते यानि की शीतकालीन सत्र में एनडीए को बाय-बाय कर सकते हैं।
बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर कुशवाहा ने भाजपा को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव पिछले दिनों जब बिहार आए तो उन्होंने इस तरह के किसी भी अल्टीमेटम को सिरे से खारिज कर दिया।