IANS

बंगाल में 2020 तक होगा 5,000 करोड़ रुपये का निवेश : मंत्री

कोलकाता, 24 नवंबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के वित्त और उद्योग मंत्री अमित मित्रा ने शनिवार को कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के लॉजिस्टिक्स हब साल 2020 तक 5,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगा। उन्होंने यह बातें हाल में ही घोषित लॉजिस्टिक्स नीति और और निवेशक हितैषी बनाने के लिए संभावित निवेशकों से सुझाव मांगते हुए कही। सीआईआई द्वारा आयोजित लॉजिस्टिक कॉलोकियम 2018 से इतर उन्होंने कहा, “एक रिपोर्ट से पता चलता है कि राज्य लॉजिस्टिक्स हब में साल 2020 तक 5,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगा, जिससे रोजगार के विशाल अवसर पैदा होंगे।”

राज्य ने हाल ही में ‘लॉजिस्टिक पार्क डेवलपमेंट एंड प्रमोशन पॉलिसी ऑफ वेस्ट बंगाल 2018’ लागू किया था।

केपीएमजी द्वारा तैयार ‘पोजिशनिग वेस्ट बंगाल एज ए की लॉजिस्टिक्स हब’ रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में देश के समूचे पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र का लॉजिस्टिक्स हब बनने की विशाल क्षमता है।

देश का लॉजिस्टिक्स क्षेत्र जो 2017 में 160 अरब डॉलर था, उसके साल 2020 तक बढ़कर 215 अरब डॉलर होने की संभावना है।

मित्रा ने उद्योगों से गुजारिश की कि वे अंडाल एयरपोर्ट को कार्बो हब के रूप में उपयोग करें, क्योंकि यहां एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर शून्य कर लगाया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close