जम्मू एवं कश्मीर बैंक को पीएसयू मान्यता देने के आदेश को वापस लिया जाए : महबूबा
श्रीनगर, 24 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को स्थानीय जम्मू एवं कश्मीर बैंकों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की तरह मान्यता देने के राज्यपाल-प्रशासित निर्णय को वापस लेने की मांग की है। राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में हुई बैठक में, राज्य प्रशासनिक परिषद(एसएसी) ने यह आदेश दिया था कि जम्मू एवं कश्मीर बैंकों को आरटीआई के तहत लाया जाए और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की तरह मान्यता दी जाए।
एक बयान में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस तरह के निर्णय राज्य के विशेष दर्जे के मूल विशेषता के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास है।
उन्होंने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर को दिए विशेष दर्जे के कई मोर्चो पर हमले किए गए हैं।”
उन्होंने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर के बैंक इस गेम प्लान का हिस्सा हैं, और यही कारण था कि इस तरह के हस्तक्षेप से बचने के लिए पीडीपी ने यहां सरकार बनाने के लिए एनसी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया था।”