IANS

स्पेनिश लीग : रियल का खराब दौर जारी, एईबार ने 3-0 से हराया

एईबार (स्पेन), 24 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश लीग में मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन रियल मेड्रिड की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रियल को लीग के 13वें दौर के मुकाबले में शनिवार को यहां एईबार ने 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद रियल तालिका में 20 अंकों के साथ छठे पायदान पर बना हुआ है जबकि एईबार 18 अंकों के साथ 13वें से सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

बीबीसी के अनुसार, सैंटियागो सोलारी का रियल के स्थायी कोच के रूप में यह पहला मैच था। उन्हें पूर्व कोच जुलेन लोप्तेगुई के बर्खास्त किए जाने के बाद यह पद सौंपा गया।

मैच के शुरुआत से ही रियल की टीम दबाव में नजर आई। उसने अटैक करने का प्रयास किया लेकिन एईबार ने 16वें मिनट काउंटर अटैक पर गोल करने में कामयाबी पाई। मेजबान टीम के लिए यह गोल गोंजालो ईस्कलांते ने किया।

एक गोल से पिछड़ने के बाद भी रियल ने अपने आक्रामक अंदाज में बदलाव नहीं किया। हालांकि, मेहमान टीम के मिडफील्डर और फॉरवर्ड खिलाड़ी एईबार के डिफेंस को कुछ खास परेशान नहीं कर पाए।

दूसरे हाफ में भी मेजबान टीम को गोल करने के मौका मिले जिसे वे भुनाने में कामयाब रहे। 52वें मिनट में सेर्गी एनरिच ने एईबार की बढ़त को दोगुना कर दिया।

मेजबान टीम यहीं नहीं रुकी और पांच मिनट बाद किके ने गोल दागकर अपनी टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close