IANS

रियल ने रामोस पर लगे डोपिंग के आरोपों का खंडन किया

मेड्रिड, 24 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने टीम के कप्तान सर्जियो रामोस पर लगे डोपिंग के आरोपों को खंडन किया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, डेर स्पीगल नामक एक जर्मन साप्ताहिक ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा की लिवरपूल के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले के बाद रामोस को प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने का दोषी पाया गया था ।

क्लब ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, “सर्जियो रामोस ने कभी भी डोपिंग-रोधी नियमों का उल्लंघन नहीं किया।”

रामोस ने जिस प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया उसका उपयोग यूईएफए को जानकारी दिए जाने के बाद ही किया जा सकता है।

रियल ने कहा, “विश्व डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) और यूईएफए के विशेषज्ञों ने खिलाड़ी को टेस्ट लिया जिसके बाद मामले को बंद कर दिया गया।”

हालांकि, जर्मन सप्ताहिक ने लिखा, “इस मामले में सभी गड़बड़ियों के बावजूद रियल मेड्रिड के खिलाड़ी और चिकित्सक के खिलाफ किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई।”

रियल ने कहा, “रिपोर्ट की अस्पष्टता को देखते हुए” इस बात पर प्रतिक्रिया देना सही नहीं होगा कि दोषियों को सजा नहीं दी गई यह नहीं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close