IANS

सबरीमाला में ‘पुलिस राज’ खत्म हो : कांग्रेस

तिरुवनंतपुरम, 24 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस की केरल इकाई ने शनिवार को पिनरायी विजयन सरकार से सबरीमाला में जारी ‘पुलिस राज’ खत्म करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु भगवान अयप्पा मंदिर में जा सकें। जिला अधिकारियों ने 26 नवंबर तक मंदिर कस्बे और उसके आस-पास निषेधात्मक आदेश में विस्तार कर दिया है और आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सीजन के इस पहले सप्ताह में पिछले साल की तुलना में राजस्व में 14 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले साल कुल 22 करोड़ रुपये इकठ्ठा हुए थे।

नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथाला ने यहां मीडिया को बताया, “हम मंदिर कस्बे में थे और वह जगह रेगिस्तान की तरह वीरान लग रही है। अगर कोई पिछले सीजन पर गौर करे तो यहां लाखों श्रद्धालु आए, जबकि इस बार मंदिर कस्बे में पुलिस राज जारी रहने के कारण अब तक मात्र दो लाख श्रद्धालु आए हैं।”

चेन्निथाला ने कहा, “श्रद्धालु तभी आएंगे, जब पुलिस राज हटाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि सबरीमाला ही केवल एक ऐसा धार्मिक स्थान है, जहां निषेधात्मक आदेश प्रभावी है।

राजस्व में आई कमी पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के देवासम मंत्री कदकनपल्ली सुरेंद्रन ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार को इससे कोई समस्या नहीं होगी, हालांकि त्रावणकोर देवासम बोर्ड के कर्मचारियों की तनख्वाह, पेंशन और अन्य व्यय प्रभावित होंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close