कश्मीर : महबूबा व उमर की मांग, नागरिक की हत्या मामले की जांच हो
श्रीनगर, 24 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उनकी समकक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को बड़गाम जिले में गोलीबारी की घटना के दौरान एक नागरिक की मौत के मामले की जांच की मांग की। महबूबा ने एक बयान में शुक्रवार को चट्टेरगाम इलाके में सेना इकाई द्वारा कथित रूप से इश्फाक अहमद की हत्या को लेकर गहरा सदमा और पीड़ा व्यक्त की।
उन्होंने राज्यपाल प्रशासन से नागरिकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियों को जवाबदेह ठहराने और ऑपरेशन के दौरान आनुषंगिक नुकसान से बचाव सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने घटना के लिए जांच की मांग की और मृतक के परिवार को मुआवजा देने को भी कहा।
उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में घटना की निंदा की और कहा, “इशफाक अहमद को गोली मारने के हालात की परस्पर विरोधी रिपोर्टे आई हैं। यह अनिवार्य है कि प्रशासन लोगों की संतुष्टि के लिए वास्तविक स्थिति स्थापित करे, विशेष रूप से इशफाक के परिवार के लिए। इशफाक को जन्नत में जगह मिले।”
इस बीच धार्मिक संगठन जमात-ए- इस्लामी ने भी हत्या की जांच की मांग की है और इसे सेना द्वारा निर्मम हत्या करार दिया है।