‘ब्राह्मण’ संबंधी बयान के लिए सी.पी. जोशी को नोटिस
जयपुर, 24 नवंबर (आईएएनएस)| चुनाव आयोग (ईसी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी.पी. जोशी के खिलाफ ब्राह्मण संबंधी बयान के लिए नोटिस जारी किया है। राज्य की भाजपा इकाई ने उनके खिलाफ राजस्थान में जनसभा को संबोधित करने के दौरान जाति संबंधी टिप्पणी करने के लिए शुक्रवार को लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद आयोग ने यह कदम उठाया है।
जोशी ने कहा था कि ‘हिंदुत्व के बारे में बोलने का हक केवल ब्राह्मणों को है’।
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के मुताबिक, जोशी को नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए रविवार तक का समय दिया गया है।
जोशी 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजसमंद जिले के नाथद्वार से चुनाव लड़ रहे हैं।
एक वायरल हुए वीडियो में जोशी यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘यह आश्चर्यजनक है कि उमा भारती जो लोधी समुदाय से आती है, वह हिंदू धर्म के बारे में बात करती है। नरेंद्र मोदी भी किसी और जाति के हैं, वे भी हिंदू धर्म के बारे में बात करते हैं।’
उन्होंने कहा था, “अगर इस देश में कोई धर्म के बारे में जानता है तो वह पंडित और ब्राह्मण हैं।’
जोशी ने शुक्रवार को खुद अपनी ही पार्टी और भाजपा की ओर से विरोध के बाद अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी।
भाजपा ने हालांकि उनकी माफी को खारिज कर दिया और कांग्रेस पार्टी से उन्हें निष्कासित करने की मांग की।