IANS

महागठबंधन में होटवार जेल से होगा टिकट बंटवारे पर अंतिम फैसला : जद (यू)

पटना, 24 नवंबर (आईएएनएस)| आगामी लोकसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त हो लेकिन सीट बंटवारे को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को महागठबंधन नेताओं पर कटाक्ष करते हुए निशाना साधा। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का नाम लिए कहा कि बिना उनकी मर्जी और इजाजत के किसी को टिकट नहीं मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे हैं। उनकी तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है।

जद (यू) नेता नीरज कुमार ने शनिवार को कहा, “महागठबंधन के नेता भले ही लाख सफाई दे दें या दावा कर लें, लेकिन हकीकत है कि होटवार जेल का ‘अपॉइंटमेंट’ मिलने के बाद ही सीट बंटवारे पर कोई अंतिम फैसला होगा। वैसे भी अध्यक्ष होटवार जेल में हैं और उनकी विरासत संभालने वाले दिल्ली कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। यही तो इनकी राजनीति है।”

उल्लेखनीय है कि लालू की विरासत संभाल रहे उनके बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रेलवे होटल निविदा घोटाला मामले में आरोपित किए जाने के बाद दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत पेश होने जाते रहते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close