कोच के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां जनता हूं : हेनरी
मोनाको, 24 नवंबर (आईएएनएस)| फ्रेंच लीग में इस सीजन मुश्किलों से जूझ रहे क्लब मोनाको के मुख्य कोच थिएरी हेनरी का कहना है कि वह एक कोच के रूप में अपनी जिम्मेदारियों से अवगत हैं। मोनाको लीग में सात अंकों के साथ 19वें पायदान पर स्थित है और अगर क्लब सीजन के अंत तक आखिरी तीन स्थानों से बाहर नहीं निकल पाया तो रेलिगेट हो जाएगा। 17वें स्थान पर मौजूद काएन के 12 अंक हैं।
बीबीसी ने हेनरी के हवाले से बताया, “हम नाजुक हालात से गुजर रहे हैं और सभी इस बारे में जानते हैं। हमारे कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने को हम एक तर्क के रूप में पेश नहीं कर सकते।”
दो महीने पहले मोनाको ने लेयोनाडरे जार्दिम को बर्खास्त करके हेनरी को मुख्य कोच का पद सौंपा था। हेनरी एक कोच के रूप में अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश कर रहे हैं।
हेनरी ने कहा, “काएन के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा। वह टीम भी खराब दौर से गुजर रही है, उनके भी कई खिलाड़ी मैदान से बाहर हैं।”