आसिया बीबी की रिहाई का विरोधी मौलवी गिरफ्तार
इस्लामाबाद, 24 नवंबर (आईएएनएस)|पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को ऐलान किया कि एक कट्टरपंथी इस्लामी नेता को गिरफ्तार किया गया है। इस कट्टरपंथी नेता ने ईशनिंदा के मामले में आसिया बीबी की रिहाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुवाई का नेतृत्व किया था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा, “खादिम हुसैन रिजवी को पुलिस ने प्रोटेक्टिव कस्टडी में ले लिया है और एक गेस्ट हाउस में भेज दिया है।”
सूचना मंत्री ने कहा कि रिजवी की तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) पार्टी ने रावलपिंडी में विरोध प्रदर्शन करने पर जोर दिया था और सरकार द्वारा पेशकश की गई वैकल्पिक व्यवस्था को ठुकरा दिया था।
चौधरी ने कहा, “यह गिरफ्तारी लोगों की सुरक्षा, संपत्ति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है, इसका आसिया बीबी से कोई लेना-देना नहीं है।”
स्थानीय मीडिया ने बताया कि पार्टी नेता अफजल कादरी ने कहा है कि पुलिस ने देशभर में उनके पार्टी के सदस्यों को हिरासत में लिया था और नए विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया गया है।
बीबी की मौत की सजा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने के बाद अक्टूबर और नवंबर की शुरुआत में टीएलपी के विरोध प्रदर्शनों ने देश में आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया था ।
यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहा जब तक कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार टीएलपी के साथ एक समझौते नहीं पर पहुंच गई जिसमें उन्होंने टीएलपी को बीबी की रिहाई के खिलाफ अपील करने और सुनवाई तक देश नहीं छोड़ने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की अनुमति दे दी।