IANS

अमेरिकी हिरासत में 14,000 अप्रवासी बच्चे

वाशिंगटन, 24 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी हिरासत में वर्तमान में लगभग 14,000 अप्रवासी बच्चे हैं। इन बच्चों को अकेले ही हिरासत में रखा गया है। इनके साथ इनके परिजन नहीं हैं। सीएनएन के मुताबिक, स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) के प्रवक्ता मार्क वेबर ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अप्रवासी बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने और जोखिम कम करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।

वेबर ने कहा, “हम बुरे लोगों के बीच के माहौल के बीच बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने जा रहे हैं। हम सुरक्षा के साथ तेजी का संतुलन बैठा रहे हैं और इसमें हम सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।”

प्रशासन ने इससे पहले अप्रवासी बच्चों की देखरेख के लिए आगे आने वाले वयस्कों की जांच कड़ी कर दी थी। इसके तहत अप्रवासी एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन (आईसीई) अब इन वयस्कों की कड़ी जांच कर रहा है।

ट्रंप प्रशासन की नीतियों के जरिए बच्चे हिरासत में रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close