अमृतसर ट्रेन हादसा : CCRS रिपोर्ट में हुआ असली गुनहगार का खुलासा
पंजाब के अमृतसर में दशहरे के दिन हुए ट्रेन हादसे में रेलवे को क्लीनचिट दे दी गई है। इस हादसे में 61 लोगों की जान चली गई थी।
रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त (सीसीआरएस) ने रेलवे को क्लीनचिट दी है। रेलवे के जांच अधिकारी ने हादसे के लिए दशहरे में आयोजित समारोह देखने के मकसद से रेलवे पटरियों पर खड़े लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तथ्यों और साक्ष्यों पर सावधानी पूर्वक गौर करने के बाद मैं इस अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि 19 अक्टूबर को शाम 6:55 मिनट पर फिरोजपुर मंडल के अमृतसर के पास जोड़ा फाटक पर हुआ ट्रेन हादसा उन लोगों की लापरवाही का नतीजा है, जो दशहरा का मेला देखने के लिए पटरी पर खड़े थे।
क्या था मामला –
अमृतसर में दशहरे के दिन रामलीला देखने आए लोगों को ट्रेन ने कुचल दिया था। समारोह स्थल पर भीड़ होने के कारण लोग स्थल के पास रेलवे ट्रैक पर रावण दहन देख रहे थे। तभी जोड़ा फाटक के पास से तेज़ गति से चल रही ट्रेन निकली, जिसकी चपेट में ये 61 लोग आ गए।