इकाना क्रिकेट स्टेडियम ही नहीं यूपी में इन चीज़ों का भी बदला गया नाम
बीते कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए। इन फैसलों में कई जगहों को नया नाम दिया गया। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि यूपी सरकार ने किन चीज़ों का नामकरण किया है।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम – उत्तर प्रदेश में पिछली सपा सरकार के प्रमुख प्रोजेक्टों में शामिल लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया है।
बीमा योजना – पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ को बदलकर पिछले वर्ष अगस्त में भाजपा सरकार ने ‘सीएम किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ कर दिया है।
हथकरघा पुरस्कार – बुनकरों के लिए चलाई गई ‘जनेश्वर मिश्र राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना’ को बदलकर भाजपा सरकार में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना’ कर दिया गया है।
हवाई अड्डा – भाजपा सरकार ने विधानसभा में संकल्प पारित कर कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे का नाम ‘श्री गणेश शंकर विद्यार्थी सिविल टर्मिलन कानपुर’ और बरेली टर्मिनल का नामकरण ‘नाथ नगरी सिविल टर्मिनल बरेली’ कर दिया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे – सपा सरकार ने 354 किलोमीटर लंबा समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई थी। लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के नाम से भाजपा सरकार ने समाजवादी शब्द हटा दिया है।
आवास योजना- ‘समाजवादी आवास योजना’ को बंद न करके भाजपा सरकार ने इसे ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ के नाम से जारी किया है।