‘द डार्क साइड..’ वर्तमान समय पर आधारित आधुनिक फिल्म : दीपराज राणा
मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेता दीपराज राणा ने कहा कि ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी’ आजकल के समय पर आधारित आधुनिक फिल्म है। दीपराज ने फिल्म प्रचार के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही।
फिल्म में वह एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं, जिसका बचपन दर्दनाक रहा था।
अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, “उसके बचपन का अनुभव, उसके साथ सारा जीवन रहता है और उसके दिमाग, फैसलों और उसके जीने के तरीके को प्रभावित करता है। उसकी कहानी उसके दर्दनाक अनुभव और इससे बाहर निकलने पर आधारित है। फिल्म में ऐसी कुछ और कहानियां हैं जिनमें के.के मेनन, महेश भट्ट और अन्य कलाकार शामिल होंगे।”
उन्होंने कहा, “इस फिल्म के बारे में एक और बड़ी बात यह है कि किरदार एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। जिस तरह से फिल्म लिखी गई है, वो अद्भुत है और मैंने निर्देशक के साथ काम का आनंद लिया। सामग्री नई और अलग है और मुझे लगता है यह आज के समय पर आधारित आधुनिक फिल्म है।”
‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी’ एक कलाकार के रूप में महेश भट्ट की पहली फिल्म है। फिल्म में वह एक पेंटर की भूमिका में हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।