2019 चुनाव से पहले उत्तराखंड में भाजपा के कई नेताओं को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी
उत्तराखंड सरकार में भाजपाइयों को अब जल्द ही बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है। सरकार और संगठन दोनों लोकसभा चुनाव के पहले दायित्व बांटने के पक्ष में हैं।
प्रदेश सरकार का दो साल पूरा होने वाला है। ऐसे में पहले निकाय चुनाव से भाजपाइयों को उनकी ज़िम्मेदारी मिलने की आशा थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
अब निकाय चुनाव खत्म हो चुके हैं और पार्टी के अनुसार मेयर-अध्यक्षों के टिकट से वंचित कई नेताओं को पहले दिया गया भरोसा जीतने के लिए उनको नई ज़िम्मदारी सौंपी जा सकती हैं।
मिल सकती हैं ये ज़िम्मेदारियां –
– केएमवीएन में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
– समाज कल्याण बोर्ड परिषद
– खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपाध्यक्ष
– फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष
– लघु सिंचाई अनुश्रवण परिषद
– जैविक उत्पाद परिषद
– आपदा अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष
राज्य में आयोगों में खाली पड़े संवैधानिक पद –
– महिला आयोग
– अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग
– एससी-एसटी आयोग
– अल्पसंख्यक आयोग
– सफाई कर्मचारी आयोग
– राज्य मानवाधिकार आयोग
– पुलिस शिकायत प्राधिकरण